During his ongoing Jammu and Kashmir visit, Union Minister Amit Shah met the family of deceased police officer Arshad Khan, who was killed in an encounter in Anantnag. Heartbreaking images of Martyr Arshad Khan's young son at the funeral ceremony goes viral on social media.
गृहमंत्री अमित शाह ने अनंतनाग हमले में शहीद अरशद खान के परिवार से मुलाकात की है । बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर से मुलाकात की । वहीं जब अनंतनाग में हमले के बाद शहीद के शव को श्रद्धांजलि दी जा रही थी तब उनके बेटे की पुलिस अफसर के साथ तस्वीर वायरल हो गई थी । शहीद के बेटे उहबान को गोद में उठाकर अफसर रो पड़े थे ।
#Amitshah #Martyrarshadkhan #Family